औरंगाबादः जिले में दो युवकों को ईयर फोन लगाकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया. ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव डिहरालख के पास सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान डब्लू पासवान और प्रमोद यादव के रूप में की गई है.
औरंगाबादः ईयर फोन लगाकर बाइक चलाना पड़ा महंगा, सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत - पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि दोनों शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. तभी तेजपुरा लख के पास बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों युवक नहर में गिर गए और उनकी मौत हो गई.
हादसे में मौत
बाइक अनियंत्रित होने से हुई मौत
मृतक रोहतास के तिलौथू का निवासी था. बताया जा रहा है कि दोनों शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. तभी तेजपुरा लख के पास बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों युवक नहर में गिर गए और उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.