बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कुएं में जहरीली गैस से 2 लोगों की मौत - माली थाना

खराब हुए मोटर को बनाने के लिए स्थानीय युवक कुएं में उतरा. उसके कुएं में उतरते ही वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में एक अन्य युवक ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, जहरीली गैस की बू से वह भी बेहोश हो गया.

मृतक

By

Published : Jul 28, 2019, 12:16 PM IST

औरंगाबाद: जिले के माली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में कुएं से जहरीली गैस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है.

इस दौरान घटी घटना
बताया जा रहा है कि माली थाना स्थित सिमरा गांव में खेतों में पटवन करने के लिए सालों पुराना कुआं था. जिससे सिंचाई का काम किया जाता था. अचानक खराब हुए मोटर को बनाने के लिए स्थानीय युवक कुएं में उतरे, कुएं में उतरते ही वो बेहोश हो गए. आनन-फानन में एक अन्य युवक ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, जहरीली गैस की बू से वह भी बेहोश हो गया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस बोलने से कर रही परहेज
किसी स्थानीय ने इस घटना को देख गांव वालों को सूचित किया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की कड़ी मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला गया और कुएं में जहरीली गैस होने की बात कही गई. माली थाना अध्यक्ष रमेश कुमार से पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की. लेकिन, थानाध्यक्ष सवालों से बचते दिखे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details