बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में अनियंत्रित ऑटो पलटी, चालक और बच्ची की मौत

औरंगाबाद में सड़क हादसा (Road Accident In Aurangabad) हुआ है. दिहुली मोड़ के पास तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Two Death in road accident at Aurangabad
Two Death in road accident at Aurangabad

By

Published : Sep 12, 2022, 2:34 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से दो लोगों की मौत (Two Death in road accident at Aurangabad) हो गई. वहीं इस घटना में 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिले के रफीगंज शिवगंज रोड में दिहुली मोड़ के पास ऑटो पलटने से हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा

हादसे में दो की गई जान :मरने वालों में रफीगंज थाना अंतर्गत बंचर खुर्द निवासी प्रभु प्रजापत की 5 वर्षीय पुत्री और ऑटो चालक सुशील कुमार चौधरी शामिल है. मृतक चालक गया जिले के डुमरिया प्रखण्ड के ग्राम कोल्हुबाग का रहने वाला था. वह सलैया थाना के ग्राम उधम बिगहा में अपने ससुराल में रहकर ऑटो चलाकर जीवन यापन कर रहा था.

सभी घायल सदर हॉस्पिटल में भर्ती :स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो लेकर वह अन्य सवारियों के साथ शिवगंज जीटी रोड के लिए निकला था, तभी यह घटना घट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ऑटो से लोगों को बाहर निकाला. जिसमें 6 साल की बच्ची समेत ऑटो चालक की मौत हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हैं. घायलों को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

"घटना की सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस ने घटना स्थल पहुंचीं. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही" - शशि कुमार राणा, थाना प्रभारी, मदनपुर

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details