औरंगाबाद: औरंगाबाद (Aurangabad) के दाउदनगर कॉलोनी में एक महिला से धोखाधड़ी की कोशिश का मामला सामने आया है.पुलिस ने इस मामले मेंदो युवकों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवकोंकी पहचान भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव निवासी सूरज राय और धनछोली निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद: 45 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार, पुलिस जीप को मारा था धक्का
महिला के खाते से उड़ाये 2 हजार रुपये
बताया जाता है कि आरोपियों ने अमृत बगहा निवासी रीता देवी को राशन कार्ड व कॉलोनी में आवास बनाने के नाम पर उसके आधार नंबर और थंब इंप्रेशन ले लिये. जिसके बाद आरोपियों ने महिला के खाते से 2000 रुपये का ट्रांजैक्शन किया लेकिन प्रक्रिया अनक्लियर रह गई.
ठगी की भनक लगते ही लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपियों ने महिला के खाते में रुपये भेज दिये. वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: MP के बड़े भाई के बैंक खाते से Cyber Fraud की कोशिश, मुकदमा दर्ज
गरीबों को बनाते हैं अपना निशाना
पुलिस ने युवकों के पास से तीन मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक गजट, एक मोरफो डिवाइस व एक बाइक जब्त की है. आरोपियों पर साइबर क्राइम (Cyber Crime) के तहत दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक जालसाज हैं. जो गरीब बस्तियों में जाकर कम पढ़े लिखे लोगों को राशन कार्ड बनाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लेते हैं. उनका आधार नंबर व थंब इंप्रेशन लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं.
बीजेपी नेता के खाते से भी फ्रॉड की कोशिश
बता दें कि इससे पहले भी जिले में साइबर फ्रॉड की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिनों पहले सांसद सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) के बड़े भाई और भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का मामला सामने आया.
भाजपा नेता के अकाउंट से अपराधियों द्वारा जालसाजी कर एक बड़ी रकम निकासी का प्रयास किया गया. इस मामले में सांसद के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.