औरंगाबादः जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पास बाईपास स्थित महादेवा पेट्रोल पंप का है.
औरंगाबादः लोडेड पिस्टल के साथ दो कुख्यात गिरफ्तार - शाहपुर
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. दोनों अपराधी शाहपुर के पास के बाईपास स्थित महादेवा पेट्रोल पंप पर मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद भाग रहे थे.
मारपीट और तोड़फोड़ कर भाग रहे थे अपराधी
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. दोनों अपराधी शाहपुर के पास के बाईपास स्थित महादेवा पेट्रोल पंप पर मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद भाग रहे थे. तभी पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
कई मामले हैं दर्ज
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम पूरन गिरी और गुड्डू मेहता हैं. जिनपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस कई महीनों से इन दोनों की तलाश कर रही थी. एसडीपीओ ने कहा कि दोनों को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.