औरंगाबाद: जिले केजम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन (Anugrah Narayan Station) के पास से एटीएम से पैसे उड़ाने (ATM Loot) वाले दो शातिरों को सुरक्षागार्ड ने रंगेहाथों पकड़कर पुलिस के हवाले (Two Criminals Arrested) कर दिया है. दोनों ही शातिर बहुत ही शातिराना तरीके से लूट की योजना को अंजाम देने में लगे थे, लेकिन सुरक्षागार्ड ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
इसे भी पढे़ं-बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में 4 बदमाश घायल
मामला जम्होर थाना क्षेत्र के एएन रोड के पास मंटू सिंह के मकान में लगे इंडिया वन एटीएम का है, जिसपर हाथ साफ करने की शातिरों ने योजना बनाई थी. दोनों ही शातिर कई दिनों से एटीएम की रेकी कर रहे थे. लेकिन सोमवार को दोनों इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच गए.
मौका देखकर एक शातिर एटीएम के अंदर घुस गया तो दूसरा बाहर ही घूमकर ये देखता रहा कि कोई आ तो नहीं रहा है. लेकिन किसी ने इसकी सूचना एटीएम के गार्ड को दी, जो आनन-फानन में मौके पर पहुंचा तो देखा कि दोनों ही शातिर बड़ा ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं.