बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः जांच के लिए भेजे गए 14 नमूनों में 2 पॉजिटिव, 2 पत्रकारों ने भी कराई जांच - coronavirus update in aurangabad

जिले में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल से भेजे गए 14 नमूनों में से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Apr 25, 2020, 1:43 PM IST

औरंगाबादः जिले से अभी तक 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. गुरुवार को सदर अस्पताल से 14 लोगों के नमूने जांच के लिए पटना भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई. रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया, जबकि शेष 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

इससे पहले 64 की हुई थी जांच
इससे पहले यहां के 64 नमूनों की जांच हो चुकी थी. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. शुक्रवार को औरंगाबाद में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया. पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज पुरुष है. इनमें एक का लिंक सासाराम की संक्रमित महिला से जुड़ रहा है, जबकि दूसरे की ट्रेवल हिस्ट्री रही है.

पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव
गुरुवार को जांच के लिए पटना भेजे गए 14 नमूनों में दो नमूने जिले के पत्रकारों के थे. जिन्हें खुद में कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किए. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक 53 मामले सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details