बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में जीटी रोड पर हुआ हादसा, दो बाइक की टक्कर में एसआई समेत तीन घायल - two bike colloided In aurangabad

औरंगाबाद में दो बाइक की टक्कर (3 People Injured In Aurangabad) में एसआई समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद जख्मी लोगों हो गए हैं.पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में दो बाइक की टक्कर
औरंगाबाद में दो बाइक की टक्कर

By

Published : Dec 11, 2022, 2:44 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा(Bike Accident In Aurangabad) हुआ है. बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड पर दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गए. जिससे दोनों बाइक सवार कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने तीनों लोगों का इलाज करने के बाद एक जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में चालक के झपकी लेते ही पेड़ से टकराई बेकाबू एम्बुलेंस, दो लोग घायल

औरंगाबाद में एसआई समेत तीन लोग घायल:यह मामला जिले के नेशनल हाइवे 2 पर सिंदुरिया पेट्रोल पम्प के पास का है. जहां दो बाइक पर सवार होकर एसआई अपने थाने जा रहे थे. एक अन्य घायल युवक फिरदौस अपने गैरेज से बाहर निकलकर अपने घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में दोनों बाइक सवार की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद तीनों लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए युवक को रेफर कर दिया गया है. हालांकि युवक फिरदौस की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

थाने जाते समय हुआ हादसा:बारुण थाना के एसआई योगेंद्र पासवान जो अपने मित्र अनिल पासवान के साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद से बारुण थाना जा रहे थे. जबकि बाइक को एसआई का साथी अनिल पासवान चला रहा था. एक अन्य युवक फिरदौस अपने बाइक से अपने घर गढ़वा जा रहा था. उसी समय सिंदुरिया पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइक की आमने सामने में टक्कर हो गयी. जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए.

इस हादसे में एसआई योगेंद्र पासवान के सिर में गंभीर चोट आई है. जबकि अनिल पासवान का एक पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट है. वहीं अन्य व्यक्ति फिरदौस की हालत चिंताजनक है. जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बारुण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचकर उन्होंने सभी घायलों का हालचाल जाना. फिलहाल दो घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में ही हो रहा है.

ये भी पढ़ें : नवादा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details