औरंगाबादः बिहार के औरंगाबादजीविका दीदी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा (Police Disclosed Jeevika Didi Murder Case) कर दिया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने हत्या की बात भी कबूली है. दोनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इनके पास से जीविका दीदी का पर्स भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...' वो मुखिया बन गया
दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 18 नवम्बर को मृतका जीविका दीदी अपनी ननद एवं जेठानी के साथ बघोई स्टेशन से रफीगंज बाजार गयी थी. जीविका दीदी को छोड़कर दोनों ट्रेन पकड़कर बघोई स्टेशन वापस आ गईं. इसके बाद जीविका दीदी को खोजने दोनों पुनः रफीगंज चली गयीं. वहां भी नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया.
ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के खास रहे RJD विधायक का बेटा हार गया मुखिया का चुनाव, 42 साल से था परिवार का कब्जा
इसी बीत 19 नवम्बर को जीविका दीदी की लाश मिली. पुलिस ने रफीगंज के दरबा बधार से लाश बरामद किया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले में एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को रफीगंज थाना क्षेत्र के कझपा गांव निवासी संतोष कुमार एवं अमरपुरा गांव निवासी सत्येंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है.