औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में दो दिन पहले एनपीजीसी के मजदूर की हत्या कर दी गयी (Murder In Aurangabad) थी. इस मामले में नरारी कलां थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतास जिले के नौहट्टा थाना अंतर्गत कुरवा गांव निवासी भोला राम उर्फ भोला पासवान और कपिल पासवान के रूप में की गई है. दोनों पर चाकू से गोदकर हत्या का आरोप है.
ये भी पढ़ें - औरंगाबाद में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक युवक की मौत
औरंगाबाद हत्या मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार :दरअसल, गत शनिवार को कार्य के दौरान एक कर्मी की आपसी वाद-विवाद में चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था इसके बाद उसकी मौत हो थी. बताया जाता है कि आरोपी भोला राम उर्फ भोला पासवान एनपीजीसी अंकोरहा अंतर्गत ठिकेदार है. उसके अंडर में उसका भाई और मृतक साथ में काम करते थे. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. जिसमें नवीनगर थाना अंतर्गत राजवरिया गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश सिंह की हत्या कर दी गई.
''दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं. कमलेश सिंह की हत्या में ये दोनों नामजद अभियुक्त बनाए गए थे. पकड़े गए आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया.''- बिरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, नरारी कलां खुर्द थाना