औरंगाबाद: कोरोना वायरस को लेकर जिले से राहत की खबर आयी है. सोमवार की देर शाम कोरोना से प्रभावित कुल मरीजों में से 22 मरीज ठीक हो गए हैं. उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी ठीक हुए मरीजों को डिस्चार्ज कर उनके घर वापस भेज दिया गया है. जिसके बाद जिले में कुल 200 मरीज कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं.
22 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव
औरंगाबाद जिले में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या रविवार को 207 से बढ़कर 209 हो गई थी. लेकिन सोमवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 22 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि ठीक हुए मरीजों को उनके घर वापस भेज दिया गया है.