औरंगाबाद: जिले के बड़ेम गांव में रविवार को इलाके के चर्चित व्यक्तित्व संतन सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव भी शामिल हुए. यहां मौजूद तमाम लोगों ने संतन सिंह को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
'संतन बाबू के पद चिह्नों पर चलने की अपील'
माल्यार्पण के बाद लघु सिंचाई मंत्री ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से संतन बाबू के पद चिह्नों पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज के लिए जो अच्छा कार्य करता है, दुनिया उन्हें हमेशा याद करती है.