बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: संतन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, मंत्री नरेंद्र नारायण ने किया याद - Santan Singh ninth death anniversary

बड़ेम गांव में समाजवादी नेता संतन सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कानून मंत्री नरेंद्र नारायण यादव सहित कई स्थानीय नेता ने संतन सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.

aurangabad

By

Published : Oct 15, 2019, 5:00 PM IST

औरंगाबाद: जिले के बड़ेम गांव में रविवार को इलाके के चर्चित व्यक्तित्व संतन सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव भी शामिल हुए. यहां मौजूद तमाम लोगों ने संतन सिंह को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सभा में लोगों की भीड़

'संतन बाबू के पद चिह्नों पर चलने की अपील'
माल्यार्पण के बाद लघु सिंचाई मंत्री ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से संतन बाबू के पद चिह्नों पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज के लिए जो अच्छा कार्य करता है, दुनिया उन्हें हमेशा याद करती है.

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

'समाजवादी विचारधारा के नेता थे सतन सिंह'
मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सतन सिंह समाजवादी विचारधारा के नेता थे. उन्होंने ने कहा कि वो हमेशा समाज के विकास के लिए कार्य किया. लोगों को वो हमेशा महात्मा गंधी के विचारों पर चलने की सलाह देते थे.

पुण्यतिथि के मौके पर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, काराकाट के सांसद महाबली सिंह, भाजपा विधायक सत्यनारायण यादव, बिहार प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details