औरंगाबाद:केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न श्रम कानूनों को निरस्त कर 4 नए कानून बनाने के निर्णय का विरोध जिले में भी जारी रहा. नए श्रम कानूनों के विरोध में भारत के सभी ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का असर औरंगाबाद में भी देखने को मिला. जिले के दाउदनगर, गोह, हसपुरा आदि जगहों पर सड़कों पर यूनियन और राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, नबीनगर स्थित एनटीपीसी के अंतर्गत एनपीजीसी पावर प्लांट में भी यूनियन ने चक्का जाम कर आंदोलन किया.
जिले में यूनियन के विरोध प्रदर्शन पर इंटक के प्रदेश मंत्री सह एनपीजीसी सचिव भोला यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी बनाए गए श्रम कानूनों खिलाफ श्रम संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इंटक सचिव ने बताया कि 44 श्रम कानूनों को 4 लेबर कोड में बदलने के विरोध में एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी, एमईसी और आईसीटीयू से जुड़े मजदूरों ने आज चक्का जाम किया है.