औरंगाबाद:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर करीब 70 दिनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. उसी के समर्थन में औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से बुधवार को ट्रैक्टर रैली निकाली गयी.
सभा में बदली रैली
रैली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सहित पार्टी के दर्जनभर विधायक भी शामिल हुए. बाईपास ओवर ब्रिज के पास से निकली यह रैली रमेश चौक होते हुए दानी बिगहा पहुंची. जहां पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के आवासीय परिसर में रैली सभा में तब्दील हो गयी.