औरंगाबादः जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र राष्ट्रीय इंटर स्कूल के पास वज्रपात के कारण 3 छात्राएं समेत चार लोग घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
औरंगाबादः आकाशीय बिजली की चपेट में आए चार लोग झुलसे - three students injured due to thundering in aurangabad
औरंगाबाद में वज्रपात के कारण 3 छात्राएं घायल हो गई. साथ ही 4 अन्य लोग भी घायल गो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल दाउदनगर में चल रहा है और सभी की स्थिति सामान्य है.
आसमानी बिजली गिरने से 3 छात्राएं समेत चार लोग घायल
गौरतलब है कि घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र की है. जहां राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के पास वज्रपात के कारण 3 छात्राएं समेत चार लोग घायल हो गये हैं. जिसके बाद घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड विकास अधिकारी जफर इमाम ने बताया कि छात्राएं परीक्षा देकर घर जा रही थी. इसी बीच में अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी और बिजली की आवाज सुनने से चारों बेहोश हो गई. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल दाउदनगर में चल रहा है और सभी की स्थिति सामान्य है.