औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नवीनगर बारुण रोड पर तेज रफ्तार बेलगाम ट्रैक्टर ने एक बाइक को रौंद दिया. जिस कारण बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बारुण-नबीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. ग्रामीण सड़क पर आगजनी कर घटनास्थल पर ही मुआवजे की मांग करने लगे.
औरंगाबाद में तीन की मौत : मृतकों में महुअरी गांव निवासी सुनील चौहान के 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, शंभु चौहान के 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार चौहान और स्व सुनील चौहान के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार, अभय कुमार और आदित्य तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर आ रहे थे. तभी ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है. जोगाबांध गांव के समीप यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा : घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने तेतरिया मोड़ को कई घंटों तक जाम रखा. प्रशासन द्वारा जल्द मुआवजे और दोषी ट्रैक्टर चालक पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद नवीनगर थाना की पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों से मिलकर नबीनगर प्रखण्ड के सीओ आलोक कुमार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने उनका आक्रोश शांत कराया और मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
क्या बोले अधिकारी ? : नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि, ''पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं सीओ आलोक कुमार ने बताया कि ''प्रावधान के अनुसार मृतकों के आश्रितों को मुआवजा की राशि दी जायेगी.''