बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 5 घायल - 3 died in road accident

शादी की रश्म करने जा रहे सभी को सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 29, 2019, 11:27 PM IST

औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के दौलतपुरगंज के पास भीषणा सड़क हादसा हो गया. एनएच 139 पर अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक ही परिवार के तीन की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर है.

मृतकों की शिनाख्त उर्मिला देवी(32), हिमांशु कुमार(8) और राधिका कुमारी(4) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य दो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओबरा में चल रहा है.

जानकारी देतीं अंचलाधिकारी

आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार घर में शादी थी. सभी एक रश्म करने के लिए घर से निकले थे. सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक ने इन्हें कुचल दिया. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. ट्रक में तोड़फोड़ भी की.

मृतकों को मुआवजा

सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो उसपर भी ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया. ओबरा अंचलाधिकारी कुमारी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपया का चेक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details