औरंगाबादः जिले में शनिवार को सूर्य नगरी देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन किया गया. सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने दिप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिले के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
औरंगाबाद में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन - bihar news
मंत्री बृज किशोर बिंद ने कहा कि देवी स्थित पौराणिक सूर्य मंदिर की महिमा और उसकी गरिमा को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
औरंगाबाद
स्टॉल का मुआयना
इस मौके पर आयोजन स्थल के पास विकास प्रदर्शनी लगाया था. जहां विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. उद्घाटन के बाद भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने प्रदर्शनी का मुआयना किया. इस दौरान आयोजन में काफी संख्या में लोग मौजूद रहें.
क्या है इनका कहना?
इस अवसर पर मंत्री बृज किशोर बिंद ने कहा कि देवी स्थित पौराणिक सूर्य मंदिर की महिमा और उसकी गरिमा को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है.