औरंगाबाद: जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक 23 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के भाई ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया सहित 2 लोगों को गिरफ्तारी कर ली है.
जिले के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि इस मामले में आठ नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़ने दिया जाएगा. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.