बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: निशांत हत्याकांड में नामजद 3 गिरफ्तार, पूछताछ जारी - Nishant murder case of Aurangabad

औरंगाबाद पुलिस ने निशांत हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : May 3, 2020, 12:22 PM IST

औरंगाबाद: जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक 23 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के भाई ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया सहित 2 लोगों को गिरफ्तारी कर ली है.

जिले के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि इस मामले में आठ नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़ने दिया जाएगा. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

'अभियुक्त पूर्व में कई अपराधों में शामिल हैं'

बता दें कि जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने निशांत कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि ज्यादातर नामजद अभियुक्त पूर्व में कई अपराधों में शामिल हैं. सभी अभियुक्त नवीनगर थाना क्षेत्र के जैतिया सिमरी गांव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details