बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: देव से एक ही रात में तीन बोलेरो चोरी, चोरों की तालाश जारी - Three bolero stolen

देव थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. रविवार देर रात चोरों ने तीन बोलेरो को चुरा लिया और फरार हो गए. मामले पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Apr 26, 2021, 5:44 PM IST

औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. रविवार देर रात चोरों ने तीन बोलेरो चुराकर फरार हो गए. बम्हौरी गांव से दो बोलेरो की चोरी हुई. तो वहीं, बारूण से चोरों ने एक बोलेरो पर हाथ साफ किया है. पीड़ितों ने बताया कि देर रात चोरी हुई है. जब हम सोने जा रहे थे तब तक गाड़ी घर के बाहर लगी हुई, लेकिन जब सुबह आंख खुली तो गाड़ी गायब थी. जिसके बाद गाड़ी चोरी की शिकायतस्थानीय थाने में दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: सांस पर संकट: पटना के इन 15 अस्पताल में खत्म होने वाला है ऑक्सीजन

देव थाना के थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मुख्य मार्ग से गुजरने वाली जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांच की जा रही है, जल्द ही बोलेरो जप्त कर असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details