बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर एलईडी, टीवी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी - दाउदनगर पुलिस

औरंगाबाद में दाउदनगर में पटना मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय इंटर स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. जिसमें एलईडी, टीवी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी उड़ा लिया गया. जिसकी कीमत 2 लाख 32 हजार 36 रुपये बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

Breaking News

By

Published : Nov 13, 2020, 12:48 AM IST

औरंगाबाद: सरकार ने छात्रों को पढ़ाई की अच्छी सुविधा देने के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में की, लेकिन अब चोर उस पर भी हाथ साफ करने में लगे है. चोरी की घटना दाउदनगर में पटना मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय इंटर स्कूल की है. जहां स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एलईडी, टीवी समेत करीब दो लाख रुपये से भी अधिक की संपत्ति चुरा लिया गया है.

चोरों के निशाने पर स्मार्ट क्लास
दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर सबसे पुराने विद्यालयों में से एक के रूप में स्थापित राष्ट्रीय इंटर स्कूल भी अब चोरों के निशाने पर आ गया है. जहां चोरों ने स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर 2 लाख रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया.
विद्यालय का रात प्रहरी जिस कमरे में था, उस कमरे की कुंडी भी चोरों ने बाहर से लगा दिया था.

चोरों ने उड़ाए 2 लाख 32 हजार 36 रुपये के सामान
इसके बाद स्मार्ट क्लास वाले कमरे में लगी कुंडी को तोड़कर चोरों ने एक 56 इंच का एलईडी टीवी, एक स्पीकर, दो पेनड्राइव, एक डाटा केबल, लैब के करीब डेढ लाख रुपये का सामान, खिड़की और दरवाजे में लगा पर्दा आदि को चुरा लिया. चोरी की गई सामानों की कीमत करीब 2 लाख 32 हजार 36 रुपये बताया जा रहा है.

प्रधानाघ्यापक ने दिया पुलिस को सूचना
घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद सिंह ने दाउदनगर थाना में लिखित सूचना दी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि बीती रात विद्यालय के स्मार्ट क्लास के दरवाजा का कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर इस घटना को अंजाम दिया है. उन्हें इसकी सूचना विद्यालय के रात्रि प्रहरी को अहले सुबह तीन बजे मोबाइल पर दी गयी. कहा गया कि विद्यालय में खट की आवाज आ रही है. वो एनसीसी कार्यालय में है और उसकी कुंडी बाहर से बंद है.दो-चार आदमी की आवाज सुनाई पड़ रही है.

पुलिस कर रही है छानबीन
प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे सूचना के बाद तत्काल विद्यालय में पहुंचे और एनसीसी कार्यालय की कुंडी खोल कर रात्री प्रहरी को बाहर निकाला.अपने विद्यालय के शिक्षकों को इसकी सूचना दी और आगे बढ़ कर देखा तो पाया कि स्मार्ट क्लास की कुंडी टूटी हुई है. दरवाजा खुला हुआ है और उस कमरे की बिजली काटी गई है. अंदर प्रवेश करने पर पाया कि सारा सामान गायब है. विद्यालय चहारदीवारी के पश्चिमी गेट का ताला भी टूटा हुआ है और गेट भी खुला हुआ है. चोरी की सूचना के बाद फिलहाल दाउदनगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details