औरंगाबाद: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग 8 मार्च को कोविड-19 वैक्सीनेशन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. टीकाकरण की व्यवस्था पुरुष महिला दोनों के लिए जिला स्तर से लेकर विभिन्न प्रखंड स्तरीय संस्थानों में होगी. टीकाकरण के लिए पंजीकरण की आवश्यकता होती है, जिसके लिए टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड के साथ-साथ मोबाइल टीकाकरण सत्र पर साथ में लाना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें-'उमगा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित, रोपवे का होगा निर्माण'
महिलाओं का वैक्सीनेशन
गौरतलब है कि विशेष कार्यक्रम शहर के नगर भवन में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही ऐसी महिलाएं जो कि 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के बीच हैं और उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां हैं, उन्हें भी टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण की यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है. कोविड-19 टीकाकरण की यह व्यवस्था सदर अस्पताल के अतिरिक्त डीआरसीसी, पुलिस लाइन में भी होगी.
400-500 लाभार्थियों का टीकाकरण
जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी औरंगाबाद की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की. जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि प्रखंड 400-500 लाभार्थियों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है.