बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव, 4 हजार से अधिक प्रवासियों की हुई काउंसिलिंग

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शासन और प्रशासन दोनों ही मुस्तैद हैं. कई जिलों लगातार मामले बढ़ रहे हैं. वहीं औरंगाबाद से एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

there
there

By

Published : Apr 11, 2020, 5:10 PM IST

औरंगाबाद: जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. अब तक चार हजार से अधिक प्रवासियों की काउंसिलिंग हो चुकी है. बता दें कि औरंगाबाद की 204 पंचायतों में बनाए गए 206 क्वॉरेंटाइन कैम्पों में 419 लोग हैं. विदेशों से घूमकर आने वाले चिन्हित 36 लोगों में 12 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

मीटिंग में शामिल डॉक्टर व अधिकारी

कई देशों की यात्रा कर लौटे लोग
इन सभी ने 22 मार्च से पहले विदेश की यात्रा की थी. ये यात्री बंगलादेश, सऊदी अरब, दुबई और नेपाल सहित अन्य कई देशों से यात्रा कर के आए थे. औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग हर तरह से मुस्तैद है.

औरंगाबाद सदर अस्पताल

सदर अस्पताल में 13 आइसोलेशन वार्ड उपलब्ध
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कुल 13 आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. शहर के चार होटल एवं तीन गर्ल्स हॉस्टल को क्वॉरेन्टाइन सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है ताकि आपात परिस्थिति में यहां लोगों रखा जा सके. सभी तरह की सुविधाओं का भी इंतजाम का प्रयास भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details