औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में आभूषण की दुकान में चोरी (Theft Shop In Aurangabad) की घटना हुई है. पौथू थाना क्षेत्र में बराही बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सेंधमारी करके लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें गया: मोबाइल दुकान से 6 लाख की चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, 2 फरार
ज्वेलरी शॉप में आभूषणों की चोरी: रफीगंज प्रखंड के बराही बाजार में पूजा ज्वेलर्स में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पौथू थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच-पड़ताल में जुट गए. घटना के बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक विश्वनाथ प्रसाद सोनी ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गया.