औरंगाबाद: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पोइवां पंचायत के निर्मल बिगहा गांव के लाला यादव के घर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकद उड़ा लिये. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह उस वक्त हुई जब परिवार के एक सदस्य की नींद खुली और उसने दरवाजा को खुला पाया. दरवाजा खुला देख उसने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया. सभी सदस्य घर के कमरों को देखने लगे तो पाया कि घर के सभी ताले टूटे हैं. घर में रखी नकदी समेत जेवरात और जमीन के कागजात गायब हैं.
इसे भी पढ़ेंः जमालपुरःबैंक अधिकारी बनकर व्यवसायी काे भेजा लिंक, क्लिक करते ही गायब हो गये 73 हजार
अटैची और बक्सा खेत में फेंके थेः सुबह होते ही इसकी सूचना ग्रामीणों में फैल गयी और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. लोगों ने देखा कि अटैची एवं बक्से पास के ही खेत में फेंके हुए थे. गृहस्वामी लाला यादव ने बताया कि उनका बेटा सिंटू कुमार इब्राहिमपुर ग्राम में एक निजी विद्यालय चलाता है. शिक्षकों को भुगतान करने के लिए रुपया घर लेकर आया था और आलमारी में रखी थी. रात में खाना खाकर सभी लोग ऊपरी तल्ले पर जाकर सो गए. गहरी नींद में होने के कारण चोरी की घटना का पता नहीं चला.