बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: BRBCL बिजली परियोजना में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार - बीआरबीसीएल बिजली परियोजना

जिले में बीआरबीसीएल बिजली परियोजना में चोरी का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले का जल्द खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

औरंगाबाद  पुलिस
औरंगाबाद पुलिस

By

Published : May 7, 2020, 9:19 AM IST

औरंगाबाद: जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के बीआरबीसीएल बिजली परियोजना के अतिथि गृह में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के सभी सामान को बरामद कर लिया है. इस मामले में दो चोरों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल और 7.65 बोर के 4 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

मामला जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र में बीआरबीसीएल बिजली परियोजना का है. बताया जा रहा है कि खैरा थाना में 5 मई को एक चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. बीआरबीसीएल बिजली परियोजना के अतिथि गृह से लाखों के सामान की चोरी घटना हुई थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की सामानों की बरामदगी के लिए छापामारी शुरू कर दी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनटीपीसी खैरा थाना के गम्हरिया गांव छापामारी कर समय कुमार और पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान चोरी के सामान और हथियार भी बरामद हुआ.

बरामद सामान
'चोरी के सभी सामान बरामद'
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव से चोरी के सामान बरामद कर लिए गए हैं, जिसमें पांच पीस एलईडी टीवी, दो पीस बजाज सीलिंग फैन, रूम हीटर, एक पीस एयर प्यूरीफायर, एक एसी आउटडोर, टेबल लैंप आदि सामान बरामद किया गया है. इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये होगी. इस मामले में लगी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक के तरफ से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details