औरंगाबाद: BRBCL बिजली परियोजना में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार - बीआरबीसीएल बिजली परियोजना
जिले में बीआरबीसीएल बिजली परियोजना में चोरी का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले का जल्द खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
![औरंगाबाद: BRBCL बिजली परियोजना में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार औरंगाबाद पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7092750-286-7092750-1588821889633.jpg)
औरंगाबाद: जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के बीआरबीसीएल बिजली परियोजना के अतिथि गृह में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के सभी सामान को बरामद कर लिया है. इस मामले में दो चोरों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल और 7.65 बोर के 4 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
मामला जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र में बीआरबीसीएल बिजली परियोजना का है. बताया जा रहा है कि खैरा थाना में 5 मई को एक चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. बीआरबीसीएल बिजली परियोजना के अतिथि गृह से लाखों के सामान की चोरी घटना हुई थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की सामानों की बरामदगी के लिए छापामारी शुरू कर दी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनटीपीसी खैरा थाना के गम्हरिया गांव छापामारी कर समय कुमार और पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान चोरी के सामान और हथियार भी बरामद हुआ.