बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कपड़ा दुकान को किया गया सील - औरंगाबाद में लॉकडाउन उल्लंघन

औरंगाबाद में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कपड़ा दुकान को सील कर दिया गया है. सीओ ने कहा कि जिस दुकान को अनुमति दी गई है, वही दुकान खुलेंगे.

 lockdown violation in aurangabad
lockdown violation in aurangabad

By

Published : May 26, 2021, 8:07 PM IST

औरंगाबाद:जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित विशाल गार्मेंट को अंचलाधिकारी कुमारी अनुकंपा ने ओबरा पुलिस बल की उपस्थिति में लॉकडाउन उल्लंघन की वजह से सील कर दिया है. बता दें कि महामारी काफी विकराल रूप ले चुकी थी. इसी वजह से सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:शहाबुद्दीन की तरह कोरोना से मौत का डर, Twitter पर ट्रेंड कर रहा #ReleaseAnandMohan

दुकान को किया गया सील
अंचलाधिकारी ने कहा कि आप सभी सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें. जिस दुकान को अनुमति दी गई है, वही दुकान खुलेंगे, अन्यथा जो भी दुकान खोलेंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. उक्त दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन कर संचालन कर रहा था. इसी क्रम में पकड़े जाने के बाद दुकान को सील कर दिया गया है.

गाइडलाइन का करें पालन
अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक सभी व्यवसायियों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. जितने भी दुकान को सील किया गया है, उन सभी दुकानों को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद संचालन की अनुमति दे दी जाएगी. अंचलाधिकारी ने प्रखंड के सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details