बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: बोले तेजस्वी- नीतीश कुमार को घर बैठाएगी जनता, बनेगी युवाओं की सरकार - गोह विधानसभा

बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. सभी टरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसी के साथ सभी राजनीतिक दल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत दर्ज करने के लिए चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं.

tejaswi
tejaswi

By

Published : Oct 20, 2020, 7:53 PM IST

औरंगाबादःमहागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जिले में 4 जगह सभा को संबोधित किया. औरंगाबाद के गांधी मैदान में मैराथन सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें तेजस्वी ढाई घंटे लेट पहुंचे. इसके बावजूद मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने मंच से दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख युवाओं के स्थाई रोजगार की व्यवस्था और नियोजित शिक्षकों को नियमित किया जाएगा.

'नीतीश कुमार को घर बैठाएगी जनता'
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार युवाओं की सरकार बनने जा रही है. जनता नीतीश कुमार को घर बैठाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि इतने सारे लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन उनको देने के लिए वेतन कहां से आएगा. तेजस्वी ने कहा कि जो पद खाली हुए हैं उनपर पहले इस पद पर कोई न कोई काम तो करता ही था और वह सैलरी तो लेता ही होगा फिर अलग से सैलरी के पैसे लाने की बात कहां हुई.

हागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव

तेजस्वी की घोषणा
नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओ को नौकरी देने के साथ नियोजित शिक्षकों को नियमित करेंगे, पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा आशा, ममता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन भत्ते में विरोध बढ़ोतरी की जाएगी और उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा.

मंच पर तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राजेश राम के पक्ष में, फीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मो नेहाल्लुद्दीन के पक्ष में, रानी ब्रज राज हाई स्कूल के मैदान में, गोह विधानसभा में राजद प्रत्याशी भीम कुमार यादव के पक्ष में गांधी मैदान गोह में और औरंगाबाद के गांधी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर के पक्ष में चुनावी सभा की.

तेजस्वी की सभा में लोगों की भीड़
भीड़ हुई बेकाबूगांधी मैदान में तेजस्वी की सभा के दौरान लगभग 50 हजार की भीड़ पहुंची थी. तेजस्वी के हेलीकॉप्टर मैदान में उतरने के साथ ही भीड़ बेकाबू हो गई. बेकाबू भीड़ को पुलिस ने काफी मशक्कत से कंट्रोल किया. संबोधन के दौरान सभा में कोरोना वायरस से बचने के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया. सभा में आए 90 प्रतिशत लोगों के पास मास्क नहीं थे और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details