औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में डूबने से किशोर की मौत हो गई. पहाड़ियों के बीच बने बांध में डूबने से उसकी जान गई है. किशोर तेज धूप होने के कारण बांध में जमा पानी में नहाने चला गया था, तभी गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के देव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी जयराम शर्मा के 15 वर्षीय अंकित कुमार शर्मा के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, 4 दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी
मवेशी चराने के लिए घर से निकला था किशोर: जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर जंगल में मवेशी चरा रहे किशोर की डूबने से मौत हो गई. वह अपने घर से मवेशी को लेकर राजा जगन्नाथ बांध की तरफ गया था. जहां बांध में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच की जा रही है.
नहाने के दौरान डूबने से मौत:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज धूप से बचने के लिए अंकित राजा जगन्नाथ बांध में नहाने चला गया. नहाने के दौरान बांध में गहराई अधिक होने की वजह से वह डूब गया. जब आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहे ने किशोर को कुछ देर तक बांध से बाहर आते नहीं देखा तो शक के आधार पर जांच की. जांच के लिए जब चरवाहे बांध पर पहुंचे तो देखा कि अंकित डूबा हुआ है. आनन फानन में चरवाहों ने ग्रामीणों की मदद से डूबे हुए अंकित को बांध से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना पाकर एरौरा पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार साव मौके पर पहुंचे और रीते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी. वहीं घटना की सूचना पर देव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. मृत किशोर देव थाना क्षेत्र के एरौरा पंचायत के तेतरिया गांव का रहने वाला था.