औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में करेंट लगने से किशोर की मौत (Teen dies in Aurangabad) हो गई. इस घटना में दो गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है. घटना जिले के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सदोसराय स्थित कोइरी बिगहा गांव की है. मृतक किशोर की पहचान बिगहा गांव निवासी देवराज मेहता के 16 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार के रूप में हुई है. घायल किशोर की पहचान रविंद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व दुधेश्वर मेहता के 17 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःहाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक की मौत, 3 घायल
तीनों किशोर खेत गया थाःगांव में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन चल रहा था. तीनों किशोर किसी कार्य को लेकर खेत की ओर निकले थे. खेत में पहले से बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. अचानक तीनों बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे करंट लगने से घटनास्थल पर ही विकाश की मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. परिजनों ने आनन फानन में दोनों घायल किशोर को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
लगातार हो रही इस तरह की घटनाःऔरंगाबाद सदर अस्पताल में दोनों किशोर का घंटों उपचार किया गया. लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने यहां से भी बेहतर इलाज हेतु हाईयर सेंटर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह संस्कार करा दिया. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने कहा कि बिजली का तार जर्जर हो चुका है लेकिन विभाग की ओसर से इसे बदला नहीं गया है. आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है.