औरंगाबाद: जिले के योजना भवन में आयकर विभाग की ओर से टीडीएस जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारियों को इनकम टैक्स रिटर्न समय पर भरने के लिए जागरूक किया गया.
टीडीएस जागरूकता सेमिनार इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए अधिकारियों को किया गया जागरूक - TDS awareness seminar
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने सभी अधिकारियों को समय पर इनकम टैक्स रिटर्न भरने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इनकम टैक्स भरने में आसानी हो, इसलिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
'समय पर भरे इनकम टैक्स रिटर्न'
मौके पर मौजूद डीएम राहुल रंजन महिवाल ने सभी अधिकारियों को समय पर इनकम टैक्स रिटर्न भरने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इनकम टैक्स भरने में आसानी हो, इसलिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अधिकारियों को करेंट साल में टीडीएस रिटर्न में डिफॉल्ट नहीं करने के बारे में सोचना चाहिए.
बैठक आला अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में आयकर आयुक्त सुप्रिया विश्वास, असिस्टेंट कमिश्नर टीटी भूटिया, डीडीसी अंशुल कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीपीओ रीना कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.