औरंगाबाद: जिला पुलिस लाइन में एसआई वीरेंद्र तिवारी की हुई संदेहास्पद मौत के बाद उनकी कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन पूरे पुलिस लाइन को सील कर दिया है. जिले में कोरोना से यह पहली मौत मानी जा रही है.
एसआई की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
गौरतलब है कि मृतक एसआई वीरेंद्र तिवारी का स्वैप सैंपल लेकर कोविड-19 जांच के लिए पटना आरएमआरआई भेजा गया था. जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. एसआई वीरेंद्र तिवारी ने कुछ दिन पहले शहर के डॉक्टर बीके सिंह से जांच कराई थी. उन्हें भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है. फिलहाल दाह संस्कार औरंगाबाद में किया जाएगा.