औरंगाबाद: सांसद सुशील कुमार सिंह ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ये टीका कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहद कारगर है. आम नागरिकों के लिए शुरू हुए इस टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इस टीके को सभी भारतीय जिनकी उम्र 45 वर्ष से 59 वर्ष है और वे किसी बीमारी से ग्रसित है. अपने चिकित्सक के रिकमेंडेशन के बाद 60 या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति भी इस टीके को कभी भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कोर्ट में बाइक खड़ी करने को लेकर पुलिस के साथ झड़प, SP ने दिए जांच के आदेश