औरंगाबाद: कहा जाता है न कि बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो, इसी बात को एक बार फिर सही साबित करते हुए औरंगाबाद के छात्र सुधांशु रंजन ने एनडीए एग्जाम क्वालीफाई (NDA Exam Qualified By Sudhanshu In Aurangabad) कर जिले समेत पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. ओबरा थाना क्षेत्र के सुधांशु रंजन ने देश में कठिन माने जाने वाली एनडीए परीक्षा (National Defence academy Exam 2022) में सफलता पाया है.
बेटे को मिठाई खिलाते माता पिता गया: बस रद्द होने पर परीक्षार्थियों ने किया DM ऑफिस का घेराव, जिलाधिकारी ने बस का किया इंतजाम
सुधांशु ने किया एनडीए क्वालीफाई: जिले के अतरौली गांव निवासी सुथांशु रंजन ने भारतीय सैन्य सेवा के द्वारा लिए गए एनडीए की परीक्षा में सफलता पाया है. बताया जाता है कि सुधांशु के पिता विद्या मंदिर इंटर क्लासेस एवं CTET क्लास के निदेशक आनन्द कुमार यादव है. वहीं दादाजी सेवानिवृत्त शिक्षक अवध बिहारी सिंह यादव है.
सुधांशु बचपन से था होनहार:एनडीए में सफलता के बादसुधांशु ने बताया कि बचपन से ही उसके अंदर देश सेवा का जज्बा रहा है. बचपन बीतने के बाद से ही देश सेवा के लिए सेना में जाना चाहता था. इसके लिए 10वीं और 12वीं की पढ़ाई केरल में काजाकोट्म सैनिक स्कूल से किया है. वहां से उसने कुल 96 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास किया था. यह उसका दूसरा प्रयास था. सुधांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा के साथ पूरे परिवार को दिया है.
कई लोगों ने दिया बधाई: इस मौके पर रतनपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा, सुजीत कुमार यादव, समेत विद्या मंदिर इंटर क्लासेस के समस्त शिक्षकों ने सुधांशु रंजन को बधाई दी. भारतीय रक्षा अकादमी में चयन होने पर परिजन समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें-सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन, जानें इतिहास और वैश्विक परिदृश्य