औरंगाबाद:जीवन अपने आप में एक चुनौती है और अगर आपने सपने देख लिए तो ये चुनौती संघर्ष से भर जाती है. बड़ा अधिकारी (BPSC) बनने का, बड़ी गाड़ी और बड़ा घर का सपना सभी देखते हैं. लेकिन गरीबी का सामना कर कुछ ही लोग सफलता (BPSC Final Result) के मुकाम तक पहुंच पाते हैं, इन्हीं लोगों में से एक हैं बीरेंद्र.
यह भी पढ़ें-कौन हैं BPSC 64वीं परीक्षा के टॉप-3 सफल अभ्यर्थी... जानिए उनकी सफलता के पीछे की कहानी
अंडा बेचते थे विरेंद्र
बीरेंद्र कुमार ने फुटपाथ पर अंडा बेच बीपीएससी की 64 वीं परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. इन्होंने अंडा बेच कर अपनी पढ़ाई की है. ओबरा प्रखंड के हाथीखाप निवासी बीरेंद्र वर्तमान में औरंगाबाद जिला मुख्यालय के कर्मा रोड में अपने भाई के साथ रहते हैं.