औरंगाबाद:जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र में पदस्थापित एएसआई की मौत हो गई. हालांकि मौत किस वजह से हुई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. लेकिन एएसआई की मौत से पूरी औरंगाबाद पुलिस मर्माहत है.
औरंगाबाद: मदनपुर थाना के दरोगा की अचानक मौत, जांच में जुटी पुलिस - दरोगा की हुई मौत
टोपनो के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल मदनपुर पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. साथ ही कार्रवाई में जुट गई है.
बेहोश पाए गए टोपनो
बता दें कि 50 वर्षीय सिविल टोपनो झारखंड के गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वह पिछले कई सालों से औरंगाबाद में विभिन्न थानों में कार्यरत रहे थे. बीती रात खाना खाने को लेकर उन्हें जगाया गया. जहां वे बेहोशी की हालत में पाए गए. आनन-फानन में उन्हें मदनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
टोपनो के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल मदनपुर पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. साथ ही कार्रवाई में जुट गई है.