औरंगाबाद: जिले के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में सोमवार को स्नातक प्रथम खंड का फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों को लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्र सड़क पर उतर गए और जीटी रोड को जाम कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही परेशानी, नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया हंगामा - छात्र छात्राओं का हंगामा
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर कॉलेज की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. वहीं, जब साइबर कैफे में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जा रहे है तो फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है. ऐसे में कई छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं.
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी
प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर कॉलेज की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. उनका कहना है कि साइबर कैफे में ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है. फॉर्म नहीं भरा जा रहा है. अगर यही हालत रही तो कई छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे.
बल प्रयोग कर हटाया जाम
वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने पर सदर अंचलाधिकारी और नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे छात्र-छात्राओं को खदेड़कर जाम खत्म कराया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.