बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल - student brutally beaten by teacher

मामला औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के अदानी इंटरनेशनल स्कूल का है. इस स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार और शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 31, 2019, 9:43 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 10:53 AM IST

औरंगाबाद:जिले के रिसियप थाना से महज सौ गज दूरी अदानी इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र के हाथ, पैर और पीठ पर चोट की गहरी निशाने पड़ी हुई हैं.

बच्चे के शरीर पर चोट के निशान

इस वीडियो में छात्र अपनी आपबीती बताता है. पीड़ित छात्र वीडियो में कहता है कि उसके प्रिंसिपल और टीचर ने उसकी पिटाई की. अभी तक जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

बच्चे के शरीर पर चोट के निशान

पूरा मामला
मामला औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के अदानी इंटरनेशनल स्कूल का है. इस स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार और शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे के शरीर पर मारपीट के निशान हैं. पीड़ित बच्चा अंबा थाना क्षेत्र के हरदत्ता गांव निवासी बैजू सिन्हा का 10 वर्षीय पुत्र है.
छात्र रिसियप थाना के अडानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है. वह वीडियो में अपने साथ हुई मारपीट की घटना को विस्तारपूर्वक बता रहा है. बच्चा कह रहा है कि प्रिंसिपल और टीचर ने उसे बेवजह सजा दी. उसकी कोई गलती नहीं है.

वायरल वीडियो

जवाब से बचते दिखे स्कूल प्रिंसिपल
वहीं, इस मामले पर जब अदानी इंटरनेशनल स्कूल सचिव प्रकाश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो वह बात करने से कतरा रहे हैं. इस मामले में जिले के एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक दोषी होंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 1, 2019, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details