औरंगाबाद: जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि एनआरसी मुद्दे पर जदयू नेता अभी भी विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि प्रदेश में जदयू की ओर से तीसरे मोर्चे की शुरुआत हो सकती है.
'एनआरसी मुद्दे पर जदयू नेता कर रहे विरोध'
औरंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में एक जुमला है कि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसा देखा गया है कि 370 के मुद्दे से लेकर तीन तलाक या एनआरसी के मुद्दे तक में जदयू नेताओं ने परस्पर विरोध जताया है. अब देखना यह है कि यह विरोध आगे जारी रहता है या जदयू नेता दिखावा कर रहे हैं. मांझी ने विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू की ओर से तीसरा मोर्चा खोलने की आशंका जताई.