बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले जीतनराम मांझी- NRC मुद्दे पर JDU नेताओं का विरोध जारी, बन सकता है तीसरा मोर्चा - Co ordination committee

जीतन राम मांझी ने कहा कि 370 के मुद्दे से लेकर तीन तलाक या एनआरसी के मुद्दे तक में जदयू नेताओं ने परस्पर विरोध जताया है. विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू तीसरे मोर्चे पर विचार कर सकती है.

aurangabad
जीनत राम मांझी

By

Published : Dec 10, 2019, 10:30 AM IST

औरंगाबाद: जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि एनआरसी मुद्दे पर जदयू नेता अभी भी विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि प्रदेश में जदयू की ओर से तीसरे मोर्चे की शुरुआत हो सकती है.

'एनआरसी मुद्दे पर जदयू नेता कर रहे विरोध'
औरंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में एक जुमला है कि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसा देखा गया है कि 370 के मुद्दे से लेकर तीन तलाक या एनआरसी के मुद्दे तक में जदयू नेताओं ने परस्पर विरोध जताया है. अब देखना यह है कि यह विरोध आगे जारी रहता है या जदयू नेता दिखावा कर रहे हैं. मांझी ने विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू की ओर से तीसरा मोर्चा खोलने की आशंका जताई.

मीडिया से बातचीत के दौरान हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी

'महागठबंधन में सबकुछ ठीक'
वहीं, महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन में कुछ तनाव आए थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है. वे चाहते थे कि महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी बने. उपेंद्र कुशवाहा का अनशन तुड़वाने के लिए तेजस्वी के घर जब महागठबंधन के लोग पहुंचे थे, तब इस मुद्दे पर विचार की गई. झारखंड चुनाव के बाद महागठबंधन की बैठक होगी, जिसमें को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन विधेयक पर JDU का समर्थन, प्रशांत किशोर निराश

ABOUT THE AUTHOR

...view details