बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभी NDA गठबंधन मजबूत है, विधानसभा चुनाव में क्या होगा कोई नहीं जानता : BJP सांसद - बीजेपी सांसद

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एमपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आगे क्या होगा, ना हम जानते हैं ना आप. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने वर्तमान में एनडीए गठबंधन को मजबूत बताया है.

bjp

By

Published : Jun 11, 2019, 5:55 PM IST

गया: औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील सिंह आज मोक्ष की नगरी गया पहुंचे. एक निजी होटल में आयोजित संगठात्मक बैठक में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस बैठक में बीजेपी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुशील सिंह ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाएगी. जदयू के साथ गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन मजबूत है.

बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह
  • पार्टी का सदस्यता अभियान चलेगा.
  • पूरे देश में चलने वाला है सदस्यता अभियान, उसी के लिए हो रही बैठक.
  • बीजेपी सांसद ने कहा कि सभी सहयोगी दलों में एकता है. हमने ऑफर दिया.
  • सीएम नीतीश कुमार भी बोल चुके हैं कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है.
  • एनडीए में एकजुटता है.
  • विधानसभा चुनाव में एनडीए एक साथ रहेगा. इस पर एमपी ने का कहा- 'आगे क्या होगा, कह नहीं कह सकते. इस पर कुछ नहीं बोलना चाहता.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details