बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IB का खुलासा: BJP सांसद सुशील कुमार की जान को खतरा, चुनावी रैलियों में हो सकता है हमला - in alert

आईबी ने औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पर नक्सली अटैक की संभावना जताई है. इस सूचना के बाद एमपी ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र अतिसंवेदनशील है, अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराना प्रशासन का काम है.

एमपी सुशील कुमार सिंह

By

Published : Mar 25, 2019, 10:34 AM IST

औरंगाबाद: आईबी ने खुलासा किया है कि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पर नक्सली हमला कर सकते हैं. उनकी जान को नक्सलियों से खतरा है. आईबी के अनुसार ये हमला चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान किया जा सकता है. लिहाजा, पुलिस अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, सुशील कुमार सिंह ने इस जानकारी के बाद बयान देते हुए कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र अति संवेदनशील है. वहीं, प्रशासन पर हर आदमी की सुरक्षा का दायित्व है. मेरी भी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी प्रशासन की है. प्रचार प्रसार को लेकर एमपी ने कहा कि वो प्रचार करेंगे. प्रशासन को अगर कोई इनपुट मिला है, तो वो सुरक्षा व्यवस्था कराएंगे. उन्होंने कहा मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

जानकारी देते बीजेपी सांसद

रैली को कर सकते हैं टारगेट
गौरतलब है कि खुफिया विभाग उनकी सुरक्षा को लेकर बिहार तथा झारखंड कई जिलों के पदाधिकारी को अलर्ट कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद प्रचार प्रसार के लिए झारखंड के कई क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और उसी दौरान नक्सली संगठन इसका फायदा उठाकर किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. नक्सलियों की सूची में सांसद के अलावा और कई नेताओं के नाम हैं.

संवेदनशील इलाका
औरंगाबाद नक्सली क्षेत्र है. ऐसे में यहां से आए दिन पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में नक्सलियों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव में जमकर उत्पात मचाया था. यहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 2 जेसीबी मशीनों को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details