बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में अर्घ्य के बाद मची भगदड़, 2 की मौत - ईटीवी भारत की खबर

सूर्यनगरी देव में लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर अर्घ्य के बाद बेकाबू हुई भीड़ से दबकर दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में पटना के बिहटा का एक 6 वर्षीय बच्चा तथा दूसरा भोजपुर के सहार की एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है.

जानकारी देते डीएम

By

Published : Nov 2, 2019, 11:25 PM IST

औरंगाबाद: देवसूरजकुंड मंदिर में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 2 लोगों की मौत हो गई है. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद घाट पर मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में करवाया जा रहा है.

औरंगाबाद की सूर्यनगरी देव में लोकआस्था के महापर्व छठ के मौके पर अर्घ्य के बाद बेकाबू हुई भीड़ से दबकर दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में पटना के बिहटा का एक 6 वर्षीय बच्चा तथा दूसरा भोजपुर के सहार की एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है. हालांकि इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सुर्यकुंड के पास का हुआ है.

देव सूर्यमंदिर में हादसा.

ज्यादा भीड़ होने के कारण मची भगदड़-डीएम
घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी और लोग इध उधर भागने लगे. हरकत में आए जिला प्रशासन ने तत्काल हालातों पर नियंत्रण पा लिया है. कुछ देर की अफरातफरी के बाद माहौल शांत हो गया. इस बीच जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल तथा एसपी दीपक बरनवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है. इस घटना को अफसोसजनक करार देते हुये कहा कि उम्मीद से अधिक भीड़ हो जाने की वजह से यह अफरातफरी मची है, जिसमें दो की मौत हो गयी है.

मौजूद रहे 15 लाख श्रद्धालु
डीएम ने मृतकों के परिजनों को नियमानुकुल मुआवजे के तत्काल भुगतान की बात कही है. डीएम ने कहा कि आगे ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. साथ ही साथ घायलों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है. बता दें कि सूर्यनगरी देव में तकरीबन 15 लाख श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details