औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित नवीनगर एसएसबी 29वीं वाहिनी कालापहाड़ की टीम की ओर से एरिया डोमीनेशन के क्रम में उग्रवाद प्रभावित इलाके के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगोें से इसके लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में दिखाने की सलाह भी दी जा रही है.
'लक्षण दिखने पर जांच कराएं'
गौरतलब है कि झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के हरिहर उर्दाना पंचायत के गढ़ पर चितवा बांध और कॉलोनी की जनता को एसएसबी की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया गया. गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसबी कालापहाड़ के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने यह अभियान चलाया. इस क्रम में लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर रहने की बात कही गई.