बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: SSB ने उग्रवाद प्रभावित इलाके में कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक - औरंगाबाद की खबर

असिस्टेंट कमांडेंट ने आम जनता से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण जैसे बुखार आना, गले मे दर्द, आवाज बदलना, शरीर का तापमान बढ़ना, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ किसी में दिखे तो वो तत्काल अस्पताल जाकर अपनी जांच कराएं.

औरंगाबाद
एसएसबी की पहल

By

Published : Apr 19, 2020, 12:47 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित नवीनगर एसएसबी 29वीं वाहिनी कालापहाड़ की टीम की ओर से एरिया डोमीनेशन के क्रम में उग्रवाद प्रभावित इलाके के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगोें से इसके लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में दिखाने की सलाह भी दी जा रही है.

'लक्षण दिखने पर जांच कराएं'
गौरतलब है कि झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के हरिहर उर्दाना पंचायत के गढ़ पर चितवा बांध और कॉलोनी की जनता को एसएसबी की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया गया. गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसबी कालापहाड़ के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने यह अभियान चलाया. इस क्रम में लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर रहने की बात कही गई.

जागरुकता फैला रहे एसएसबी जवान

असिस्टेंट कमांडेंट ने आम जनता से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण जैसे बुखार आना, गले मे दर्द, आवाज बदलना, शरीर का तापमान बढ़ना, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ किसी में दिखे तो वो तत्काल अस्पताल जाकर अपनी जांच कराएं. ताकि उनका परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके.

जागरुकता और सुरक्षा की दी जानकारी
असिस्टेंट कमांडेड अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि महामारी बन चुके कोरोना वायरस से सभी देश चिंतित हैं. भारत में कोरोना वायरस एक सबसे बड़ी चुनौती है जिसे हमें जागरुकता और सतर्कता से हराना है. वहीं, इस दौरान ग्रामीणों के बीच कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी देने और भ्रांतियों को दूर करने सहित एहतियातन सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details