औरंगाबाद:कहते हैं खेल में खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है स्पोर्ट्समैनशिप. किसी खिलाड़ी के अन्दर अगर खेल भावना नहीं है तो फिर खेल-खेल न होकर रण और खेल का मैदान रणक्षेत्र बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां के ओरा के समीप राजपुर बिगहा स्थित खेल मैदान रण क्षेत्र में बदल गया. दोनों ओर के खिलाड़ियों में जमकर भिड़ंत हुई. जिसमें कई खिलाड़ी घायल हो गए.
खेल का मैदान बना रणक्षेत्र इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल
पैसे को लेकर हो गया विवाद
जानकारी के अनुसार राजपुर बीघा में मदरपूरा चितवार गांव से टीम मैच खेलने पहुंची थी. दोनों ओर की टीमों के बीच मैच तो हो गया लेकिन मैच के बाद जो पैसा हारने वाली टीम को विजेता टीम को देना था, उसे लेकर विवाद हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट में फेसर थाना क्षेत्र के मदरपूरा चितवार गांव से आई टीम के कप्तान की जमकर पिटाई कर हो गयी. जिसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर घायल दुबे मुसहर ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ राजपुर बीघा मैच खेलने आया था. मैच 6-6 ओवरों का था और हारने वाली टीम को ₹800 विजेता टीम को देना था. मैच की शुरुआत करते हुए मदरपूरा की टीम ने 6 ओवर में 75 रन बनाये. राजपुर की टीम मैच हार गई. लेकिन मैच हारने के बाद उसने पैसा देने से मना कर दिया और विवाद हो गया. इस मामले में मदरपूरा के कप्तान दुबे मुसहर ने अस्पताल में नगर थाना के एसआई के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए राजपुर के 6 खिलाड़ियों को नामजद किया है.