औरंगाबाद:जिले के गया-दाउदनगर मेन रोड पर जगतपति चौक के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सवार दो मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में साइकिल सवार एकयुवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया.
यह भी पढ़ें-दरभंगा: 13 दिन बाद राकेश कुमार का शव पहुंचा गांव, तौकते तूफान में डूब गया था जहाज
पीएचसी के डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने दरधा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मृतक की पहचान दरधा गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष राम के रूप में हुई है. घायल का नाम सुदर्शन साव है.
पुलिस ने जब्त किया हाइवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक तुलसी बिगहा गांव में मजदूरी कर एक ही साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. दोनों जैसे ही जगतपति चौक पर पहुंचे पीछे से उपहारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक तेज रफ्तार से हाइवा लेकर मौके से भाग गया. उसने दुल्ला बिगहा नहर के समीप हाइवा को खड़ा किया और फरार हो गया. गोह थाना के थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-Bettiah Ground Report: बूढ़ी गंडक के कटाव से डरे डुमरी पंचायत के लोग, इस बात से नाराजगी