बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जालंधर से स्पेशल ट्रेन 100 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची औरंगाबाद - Jalandhar to Shramik Special train

औरंगाबाद जिले के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जालंधर से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 100 प्रवासी मजदूरों का जत्था पहुंचा. उसके बाद प्रवासी मजदूर को थर्मल स्कैनिंग किया गया और बसों के माध्यम से उन्हें संबंधित प्रखंडों के लिए भेजा जा रहा है. जहां अलग-अलग 21 दिनों तक क्वेरेन्टाइन कैंप में रखा जाएगा.

laborers
laborers

By

Published : May 14, 2020, 8:56 PM IST

औरंगाबादः गृह विभाग भारत सरकार के गाइडलाइन जारी होने के बाद से राज्य से बाहर अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी व्यक्ति, मजदूरों, छात्र-छात्राओं को वापस लाने का सिलसिला जारी है. जिसके तहत गुरुवार को जालंधर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सौ प्रवासी मजदूरों को लेकर औरंगाबाद अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंचे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद रही. ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों का स्टेशन पर स्क्रीनिंग किया गया और उसके बाद उनके जिले के बसों पर सवार कर दिया गया है.

जालंधर से स्पेशल ट्रेन पहुंची औरंगाबाद
गौरतलब है कि इस मौके पर जिले के एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए भारी पुलिस बल और मेडिकल की टीम स्टेशन परिसर पर मौजूद थी.

देखें पूरी रिपोर्ट
मौके पर तमाम अधिकारी रहे मौजूदऔरंगाबाद जिले के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जालंधर से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 100 प्रवासी मजदूरों का जत्था पहुंचा. उसके बाद प्रवासी मजदूर का थर्मल स्कैनिंग किया गया और बसों के माध्यम से उन्हें संबंधित प्रखंडों के लिए भेजा गया. जहां अलग-अलग 21 दिनों तक क्वेरेन्टाइन कैंप में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details