औरंगाबाद:बिहार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की इच्छा का वे सम्मान करते हैं. उन्होंने झारखंड चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करने की बात कही.
चुनाव में हार की समीक्षा करेंगे
मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड चुनाव में जनता की इच्छा का वे सम्मान करते हैं. झारखंड चुनाव में एनडीए का वोट प्रतिशत बेहतर रहा है. वे चुनाव में हुए हार के कारणों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है. उसकी इच्छा सर्वोपरि है.
राणा रणधीर सिंह के साथ खास बातचीत 'बिहार में एनडीए की गठबंधन अटूट'
सहकारिता मंत्री ने बिहार में एनडीए गठबंधन को लेकर कहा कि भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है. इस गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार के विकास में बहुत काम किया है. दोनों मिलकर बिहार विधानसभा 2020 में चुनाव लड़ेंगे.
पीएम की प्रशंसा
उन्होंने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि दोनों के नेतृत्व में भारत धीरे-धीरे विकसित देश बनने की ओर बढ़ रहा है. वर्तमान समय में प्रधानमंत्री की वजह से पूरे विश्व में भारत की काफी बड़ी छवि बन गई है.
यह भी पढ़ें-बिहार की बेटी शिवांगी स्वरुप ने बढ़ाया देश का मान, नेवी में बनी पहली महिला पायलट