औरंगाबादः पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देव थानाध्यक्ष शेखर सौरव समेत चौकीदार को निलंबित किया है. वहीं, निलंबित थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की है. निलंबित पुलिस अधिकारी पर कर्तव्यहीनता का भी आरोप लगा है. इस पूरे मामले की जांच एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह करेंगे. निलंबित अधिकारी पर पहले भी कई आरोप लगे हैं.
अधिकारियों को सूचना दिए बगैर देव थानाध्यक्ष शेखर सौरव ने चौकीदार के कहने पर एक महीने पूर्व एक चोरी की घटना में 5 से छह नाबालिक बच्चो को थाना लाया था. शाम में जब बच्चों को परिजन थाना पहुंचे तब उन्हें छोड़ा गया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष ने सीनियर अधिकारी को नहीं दी. हालांकि बाद में पता चला कि जिन बच्चों को थाना लाया गया था उनके साथ चौकीदार की निजी दुश्मनी थी.