औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित देव प्रखंड के नक्सल प्रभावित गंजोई गांव में सौ लाभुक परिवारों को एसपी दीपक वर्णवाल ने राहत सामग्री बांटी. रेड क्रॉस की सहायता से इस शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब सौ लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी गई.
औरंगाबाद: इस गांव के हर घर में जलते रहें चुल्हे, इसलिए SP ने बांटा राशन
नक्सल प्रभावित इलाकों में ना तो कोई दुकान खुलती है और ना ही कोई होम डिलिवरी का विकल्प. ऐसे में लॉकडाउन में लोगों की परेशानियों को एसपी ने कम करने की कोशिश की है.
एसपी दीपक वर्णवाल ने बारी-बारी से घरों तक पहुंचकर खाद्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से कोरोना वायरस के बारे में पूछताछ की. कई लोगों ने इसके बारे में जानकारी होने की बात कही. आटा, चावल, नमक, आलू, साबुन का वितरण प्रत्येक परिवार के बीच किया गया. गंजोई गांव में करीब 45 लोग जबकि सेवई गांव में 45 लोगों के बीच वितरण किया गया.
एसपी दीपक वर्णवाल ने कहा कि रेड क्रॉस की मदद से ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचकर खाद्य सामग्री दी गई. जहां कोई सहायता नहीं पहुंच पा रही थी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन है, और ऐसे में यहां के लोग बाहर कमाने नहीं जा पा रहे हैं. इसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों से पूछ ताछ कर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गई.