औरंगाबाद:जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 14 पदाधिकारियों सहित 6 थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया है. बताया जाता है कि इनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट अच्छी नहीं थी. इसके बाद से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
औरंगाबाद: परफार्म नहीं करने वाले 14 पुलिसकर्मियों का तबादला, रिपोर्ट के आधार पर SP ने की कार्रवाई - रिपोर्ट में 6 थानाध्यक्ष और 14 इंस्पेक्टर को दागी
पुलिस मुख्यालय ने सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के परफॉर्मेंस की रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट की जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ और जिले के डीएसपी को मिली थी. रिपोर्ट में 6 थानाध्यक्ष और 14 इंस्पेक्टर को दागी पाया गया.
![औरंगाबाद: परफार्म नहीं करने वाले 14 पुलिसकर्मियों का तबादला, रिपोर्ट के आधार पर SP ने की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4075315-799-4075315-1565247776282.jpg)
पुलिस मुख्यालय औरंगाबाद
14 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के परफॉर्मेंस की रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट की जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ और जिले के डीएसपी को मिली थी. रिपोर्ट में 6 थानाध्यक्ष और 14 इंस्पेक्टर को दागी पाया गया. इसके बाद जिला एसपी दीपक बरनवाल ने 6 थानाध्यक्ष समेत 14 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया. इस विभागीय कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों में हलचल बढ़ गई है.
सपी दीपक बरनवाल की बड़ी कार्रवाई
परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर तबादला
- पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि मदनपुर अंचल निरीक्षक नफीस अहमद को वहां से हटाकर विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में पुलिस कार्यालय पदस्थापित किया गया है.
- दाउदनगर थानाध्यक्ष रहे अभय कुमार को वहां से हटाकर पुलिस परिचारी दल भेजा गया है.
- फ्रेशर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार साह को थानाध्यक्ष अनुसंधान नगर थाना भेजा है.
- मनोज कुमार सिंह को सिमरा थानाध्यक्ष से हटाकर कनीय पुलिस अवर निरीक्षक नगर थाना अनुसंधान में भेजा गया है.
- टंडवा थाना अध्यक्ष रहे राजकुमार को दाउदनगर भेजा गया है.
- उदयपुर थानाध्यक्ष सूर्यवंश कुमार को वहां से हटाते हुए थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था नबीनगर में स्थापित किया गया है.
- सलैया थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को हटाते हुए प्रभारी जिला सूचना इकाई साइबर सेल में स्थापित किया गया है.
- यातायात प्रभारी नेहाल अहमद को अंचल पुलिस निरीक्षक मदनपुर कार्यालय में पदस्थापित किया गया है.
- विश्व मोहन चौधरी परिचारी अवर पुलिस केंद्र को दाउदनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- संतोष कुमार ठाकुर नगर थाना के दरोगा को फेसर थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- रामकृपाल यादव को सिमरा थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- वहीं, वीरेंद्र कुमार सिंह को नगर थाना को टंडवा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- धनंजय कुमार सिंह को नवीनगर से हटाकर देवकुड़ थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- विश्वजीत को दाउदनगर थाना हटाते हुए सलैया थानाध्यक्ष बनाया गया है.